वोट चोरी रोकने के लिए कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया

साहेबगंज - बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड पंचायत में कांग्रेस की ओर से “वोट चोरी रोकने” को लेकर शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने की। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने कहा कि “लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी है, लेकिन मतदाता सूची में गड़बड़ियों और मनमानी विलोपन से यह नींव कमजोर की जा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों प्रविष्टियाँ अधूरी हैं, कई नाम डुप्लीकेट दर्ज हैं और असली मतदाताओं के नाम सूची से ग़ायब कर दिए गए हैं। “कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों की खुली अवहेलना है।”

कांग्रेस की प्रमुख मांगें - कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पाँच अहम मांगें रखीं – मशीन रीडेबल मतदाता सूची (फोटो सहित) सार्वजनिक की जाए। हर चुनाव से पहले जोड़ और विलोपन की सूचियाँ तस्वीरों सहित जारी हों। नाम ग़लत हटने पर शिकायत निवारण प्रणाली बने। अंतिम समय पर नाम जोड़ने/हटाने की प्रक्रिया रोकी जाए और स्पष्ट कट-ऑफ तिथि तय हो।
मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों/एजेंटों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई हो। कार्यक्रम में जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर, मो काजल, मो सब्बीर,शमीम अख्तर,नईमुद्दीन शेख, सुधान तुरी,मोती लाल तुरी,शमीम खान, मो अंसार आलम, असदुल शेख, बबरुल हक, मो शरीफ, मसूद आलम,समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.