प्रभारी मणि शंकर जी का गर्म जोशी के साथ बुके देकर माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

साहेबगंज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत आज दिनांक 05/09/25 को साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड के बरहेट संथाली उत्तर पंचायत के सोनाजोड़ी ग्राम में किया गया। कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम साहिबगंज जिला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान एवं साहिबगंज के प्रभारी मणि शंकर जी का गर्म जोशी के साथ बुके देकर माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मणिशंकर जी ने कहा कि बिहार में SIR की आड़ में मोदी सरकार निर्दोष लोगों को जिनके कागज पत्र सब सही हैं वैसे लोगों के भी वोट लिस्ट से नाम काट रहे हैं और इसके अंतर्गत आज एक नया खुलासा हुआ है कि जो 65 लाख वोटर काटे गए हैं उसमें से 23 लाख वोटर महिला हैं गोपालगंज विधानसभा में 110000 महिलाओं वोटर काटे गए ।
190000 वोटर भागलपुर विधानसभा में काटे गए इसी तरह से बेगूसराय ,सारण हर विधानसभा में एक लाख से ज्यादा महिलाओं के वोटर लिस्ट काटे गए तो इन 6 जिलों में महिलाओं पर और खास करके चिन्हित करके जो वोटएनडीए को नहीं मिल सकता जो वोट बीजेपी या जदयू को नहीं मिल सकता है वैसे वोटर को टारगेट करके बिहार में चुनाव आयोग SIR के आड़ में वोटर काट रहे हैं और इसीलिए आज साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले हम लोग वोट चोर गद्दी छोड़ का हस्ताक्षर अभियान इस के खिलाफ गलत तरीके से वोटर को काटा जा रहा है इसके खिलाफ आवाज उठाने के उद्देश्य से हम लोग आज हस्ताक्षर अभियान बरहेट प्रखंड के कई पंचायत में चलाएं हैं और आगे भी चलता रहेगा साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा लाखों हस्ताक्षर जमा किए जाएंगे और फिर उन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति के सामने पेश किया जाए ।
अभियान के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी होती है, लेकिन मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ियों से यह नींव कमजोर हो रही है। अलग-अलग विधानसभाओं में लाखों प्रविष्टियाँ अधूरी पाई गई हैं, कई नाम डुप्लीकेट दर्ज हैं तथा बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची से ग़ायब हैं। आरोप लगाया गया कि कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है और यह लोकतांत्रिक अधिकारों की सीधी अवहेलना है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तैमूर अंसारी, प्रखंड पर्यवेक्षक मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.