वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

 साहिबगंज - जिला के राजमहल प्रखंड अंतर्गत लखीपुर पंचायत के मस्तानगढ़ में जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान के नेतृत्व मेंझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड अंतर्गत लखीपुर पंचायत के मस्तानगढ़ में जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान के नेतृत्व में किया गया।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमहल प्रखंड के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर ने की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बरकत खान ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं।
"मतदाता सूची में गड़बड़ी से लोकतंत्र की नींव कमजोर"
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकतुल्लाह खान ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी है, लेकिन मतदाता सूची में मनमानी विलोपन (Arbitrary Deletion) और गड़बड़ियों से यह नींव कमजोर की जा रही है।"
उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि लाखों प्रविष्टियाँ अधूरी हैं, कई नाम डुप्लीकेट दर्ज हैं, और कई असली मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से ग़ायब कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि "कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों की खुली अवहेलना है।"कार्यक्रम में ज़िला महासचिव ऐनुल हक अंसारी, उधवा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

संवाददाता -संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.