मंगल दिवस के उपरांत जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने अपने सहयोगियों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया
साहेबगंज : मंगल दिवस के उपरांत जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने अपने सहयोगियों के साथ बरहरवा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार से मुलाक़ात कर नगर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था जिसके फलस्वरुप नगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा आज दिनांक 10/12/25 को वार्ड संख्या 03 के हरिजन पाड़ा मे पप्पू दुबे के घर के पास से हनुमान मंदिर होते हुए अर्जुन रविदास के घर तक पाइप लाइन लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से निताय सरकार उपस्थित रह कर सभी पाइपों एवं नलों को सही तरीके से लगवाया तथा 100 फिट पाइप कम होने कि नाराजगी जताई इस पर खान साहब ने स्थल का जायजा लेते हुए नगर पंचायत के पदाधिकारियों से फोन पर वार्तालाप कर बचे बाकी जगहों पर भी पाइप लाइन लगवाने को कहा इससे वार्डवासियो मे खुशी का माहौल बन गया साथ ही सभी ने जिलाध्यक्ष बरकत खान साहब को धन्यवाद दिया।
मौक़े पर सूरज रविदास, रवि कुमार, विक्रम रविदास, मानिक रविदास, अर्जुन रविदास, सन्नी रविदास सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद थे
रिपोर्टर : संतोष शर्मा

No Previous Comments found.