सरपंच हो तो दौलत सिंह यादव के जैसा सभी कार्यों को पूर्ण रूप देने वाला। जनता के हितों को ऊपर रखने वाला।

शाहगढ़ : आज बारायठा में माननीय प्रहलाद पटेल सहित बंडा विधान सभा के विधायक वीरेंद्र लंबरदार जी सहित पधारे।ग्राम बारायठा में सरपंच दौलत सिंह यादव के द्वारा ग्राम में कई कार्यों को पूर्ण किए जाने और एक अच्छा प्रधान होने के सभी कार्यों को पूर्ण किए जाने पर दौलत सरपंच को सभी जनता जनार्दन सहित, मंत्री जी प्रहलाद पटेल द्वार सराहना दी गई ।और विधायक सहित सभी की ओर से यह सभी ग्राम के एवं सदस्य गणों एवं सहपाठियों को ध्यान में रखते हुए यह कहा कि ग्राम में इस प्रकार से कार्यों को पूर्ण किया जाए तो ग्राम सहित देश का विकाश और एक उज्जवल भविष्य के रूप में निखर कर सामने आना तय है साथ ही अन्य कार्यों को भी पूर्ण किया गया जैसे कि ,,,शिलान्यश,,, भूमि पूजन,,पौधारोपण आदि कार्यों को किया गया । तत्पश्चात सभी मानयगण दौलत सिंह यादव के घर पर गए । और भोजन प्रसादी कार्यक्रम हुआ। जनता के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए ,,आगामी समय में अन्य कई कार्यों को किया जाएगा। सभी कार्यों को जनता के सामने मंत्री जी के समझ रखा गया।

रिपोर्टर : आनन्द कुमार   

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.