बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर बीस दिवसीय समर कैंप का आयोजन

सहरसा : स्थानीय किलकारी बाल भवन में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चक धूम धूम समर कैंप जो कि 03 जून से 22 जून तक के लिए आयोजित की जाएगी, से संबंधित जानकारी लोगो तक पहुंचाने हेतु रखी गयी ताकि इस समर कैंप में अधिक से अधिक बच्चे जुड़ सके और लाभान्वित हो सके। चक धूम धूम समर कैंप की पूरी जानकारी यानी प्रशिक्षण संबंधित विषय, विशेषज्ञ, अवधि, फन गेम आदि की पूरी जानकारी बच्चों के माध्यम से दी गयी, जिसमें अंश,आदित्य, उदित, अनुभव, मौसम ताथा अनुभव ने मीडिया को संबोधित किया। व किलकारी की चक धूम धूम समर कैंप की योजना को विस्तार से बताया।समर कैंप का उद्घाटन 03 जून को होने जा रहा है, जिसमें बच्चों के मनोरंजन हेतु गयाजी के जादूगर अमन कुमार को आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन दिवस के अतिरिक्त जादूगर अमन कुमार द्वारा बच्चों को तीन दिवसीय जादू का प्रशिक्षण दिया जाएगा व समापन मंचीय प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण से किया जाएगा।20 दिवसीय समर कैंप में 10 विशेषज्ञों के निर्देशन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी विधाओं के विशेषज्ञ की अपनी अलग योजना है जैसे चित्रकला विधा से दिनेश कुमार द्वारा छापा कला तथा मीनाक्षी दास द्वारा फाइन आर्ट सिखाया जाएगा, विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चेस का, आनंद सिंह द्वारा कबड्डी का, अमन कु० द्वार जादू का, मो० राही द्वारा कराटे का, शंकर बिहारी द्वारा लोक संगीत भगैत का, मो वकील अहमद द्वारा लोक नृत्य का इसके तथा अखिलेश कुमार द्वारा नाटक गोदान सिखाए जाने की योजना है। इसके अतिरिक्त बाल भवन के सभी ट्रेनर्स भी अपनी अलग-अलग योजनाओं के साथ तैयार हैं, जो कि काफी मनोरंजक रहने वाली है साथ ही बच्चों के लिए अनेक प्रकार के मजेदार फैन गेम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गोलगप्पा खाओ प्रतियोगिता, तरबूज खाओ प्रतियोगिता, साइकिल रेस, जलेबी रेस, राशना रेस, केला रेस आदि जैसे गेम सम्मिलित है, जिसमें बच्चों को खूब मजा आने वाला है। बच्चों की सुविधा के लिए गतिविधियों का समय प्रातः 6:00 बजे संध्या 6:30 तक रखी गई है, जिसमें प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक कबड्डी, कराटे तथा कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रातः 10:30 से संध्या 5:00 बजे तक सभी विधाओं का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के माध्यम से प्राप्त करेंगे।संध्या 5:00 बजे से 6:30 तक फन गेम का आयोजन किया जाएगा।इस निःशुल्क समर कैंप के रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 मई तक है।अतः बच्चे अपने सुविधानुसार बाल भवन आकर अपने मनचाहे विषयों में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।मौके पर कार्यालय के सभी कर्मी एपीओ मधु कुमारी, सीआरपी सोनम कुमारी तथा एएओ विश्वविजय झा उपस्थित थे ।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.