बीसीए के छात्र छात्राओं के साथ एनएसयूआई ने किया संवाद
सहरसा : शहर के एमएलटी कॉलेज की बीसीए छात्र छात्राओं के बीच एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार द्वारा छात्र संवाद किया गया।वही कॉलेज प्रशासन से वार्ता कर समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान हुआ।ज्ञात हो कि गत मई माह में बीसीए में मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य मांग को लेकर बीएनएमयू मुख्यालय मधेपुरा में पांच दिवसीय आमरण अनशन किया गया था।तत्पश्चात कुलपति एवं संयुक्त छात्र संगठन के बीच वार्ता के बाद सात सूत्री मांगों को पूरा कर सभी कॉलेजों को उनके प्राचार्य के नाम से कुलपति के आदेशानुसार कुल सचिव के द्वारा अधिसूचना जारी कर एक माह के अंदर सभी बिंदु पर काम करने का आदेश दिया गया। किंतु एक दो कॉलेजों को छोड़ कर बाकी के कॉलेजों ने उस अधिसूचना को नजरअंदाज या धीमी गति से काम किया ।जिससे बीसीए छात्र छात्राओं की समस्या यथावत बनी हुई हैं।इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा बीसीए छात्र छात्राओं के लिए पूर्व में जारी की गई अधिसूचना के आलोक में की गई कार्यों के पड़ताल में एनएसयूआई छात्र संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने सहरसा एमएलटी कॉलेज में बीसीए छात्र छात्राओं के बीच छात्र संवाद किया।
बीसीए छात्र छात्राओं के द्वारा कई प्रकार की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके बाद एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजके मनीष कुमार ने कॉलेज प्रशासन सह बीसीए डिपार्टमेंट के कॉर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार झा के समक्ष छात्रों की समस्याओं को रखा एवं निवारण हेतु आग्रह किया बीसीए डिपार्मेंट के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव झा ने सभी समस्याओं को बिंदुवार चिन्हित कर त्वरित रूप से ऑन स्पॉट निवारण किया।इस मौके पर बीसीए छात्र रौनक सिंह आलोक,सोनू सिंह, शिवम् झा, दिव्यांशु कुमार मिश्रा, रुचि मिश्रा,अमन कुमार, मनीष यादव,रवि कुमार, सौरभ, राहुल,रोहित,पूजा, सोनी लक्ष्मी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार


No Previous Comments found.