समाज सेवा के माध्यम से कमजोर लोगों को सहारा दे रहे रहे है समाजसेवी रौशन
सहरसा : विगत कई वर्षो से रौशन मिश्रा उर्फ मुकुंद माधव समाज के लिए आस बने हुए है, जहाँ आज लोग अपने लिए जीते वही समाज का एक युवा है जो वर्षो से समाज के लिए समर्पित है। निचले तबके के लोगो की आवाज़ बन कर उभर रहें है, लोगो को भोजन कराना हो या वस्त्र वितरण करना हो या रिक्शा चालक, ठेला चालक मे जा कर चप्पल वितरण करना हो या स्लम बस्तियों में जा कर भूखे दिव्यांग को स्नान करा कर वस्त्र पहनाना हो, कई वर्षो के बाद लोगो की आस जगी है की समाज का बेटा बन कर रौशन सेवा कर रहे है। सहरसा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के छोटे से गांव बघवा के रौशन अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा सिवान में रह कर पुरा किए, कैंब्रिज रांची से बारवीं पास करने उपरांत तकनीकी शिक्षा लेने के बाद रौशन अपने शहर सहरसा वापिस आ कर समाज के लिए समर्पित हो गए है। कोरोना काल मे अपनी टीम रोटी बैंक के साथ कई सौ लोगो को भोजन उपलब्ध करवाना हो या स्वास्थ्य सेवा में अहम योगदान हो, मरीजो की सेवा हो या समाज के लोगो की सेवा ये ही इनकी वर्षो से दिनचर्या रही है। स्लम एरिया के लोग हक से इनसे मांगते है। ठंड में कंबल वितरण सहित हमेशा सामाजिक कार्यो में अपना जीवन समर्पित करने वाले रौशन कहते है की नर मे ही नारायण है, नर सेवा ही नारायण सेवा है। सहरसा की आम जन मानस की इच्छा है की रौशन युवा है इनको राजनीति मे आना चाहिए मगर रौशन कहते है की अभी कोई इच्छा नही है राजनीति में आने का वक्त आने पर जनता का आशीर्वाद लिया जाएगा। कहते है की सभी के दिलों मे रहें और सेवा करते रहें इसी में असली खुशी है। युवाओं में लोकप्रिय रौशन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आज पूरे समाज का आशीर्वाद रौशन पा रहे है सच में कौन कहता है की अकेले चना भाड़ नही फोड़ सकता, करने की जुनून बहुत तस्वीर बदल देता है। आने वाली पीढ़िया इनकी संघर्ष को याद रखेगी। रौशन अपने परिवार ही नही पूरे समाज का नाम रौशन कर रहें है।गर्व है समाज को रौशन पर।जो निसाहाय एवं लाचार लोगो की आवाज बन चुके है रौशन।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.