जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी गई

सहरसा : स्थानीय प्रेक्षा गृह में श्री दीपेश कुमार जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुखिया/सरपंच एवं पंचायत सचिव के साथ आयोजित बैठक में वर्तमान में क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं इसके सुचारु क्रियान्वयन/प्रचार प्रसार में माननीय ग्राम पंचायत राज जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था,वर्तमान में तेजी से हो रहे शहरीकरण, लगातार होने वाले प्रवासन,नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु की जानकारी समय पर नहीं मिलने जैसी स्थितियों के कारण वर्तमान में क्रियान्वित गहन पुनरीक्षण आवश्यक है ताकि त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार किया जा सके।उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र घर घर जाकर सत्यापन करेंगे।जिनको निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन हेतु प्रेरित करने में स्थानीय ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है।जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि उक्त प्रक्रिया में निर्धारित प्रपत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक कागजात के नियमानुसार सुलभ उपलब्धता हेतु सभी प्रखण्ड/अंचल को निर्देशित किया गया है,जिसके प्रचार प्रसार में भी जनप्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षित है।जानकारी दी गई की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण :2025 अंतर्गत 26.07.25 तक BLO द्वारा भौगोलिक क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदाता का घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा।आज आयोजित बैठक के अवसर पर अपर समाहर्ता श्री निशांत,उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला,डीपीआरओ(पंचायत) श्रीमती सुरभि,उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.