वार्ड 3 निवासी पांचो यादव (55) कोसी नदी की उपधारा में लापता

सहरसा : जिले के चिड़ैया थाना व चानन पंचायत के खोचरदेवा गांव के वार्ड 3 निवासी पांचो यादव (55) कोसी नदी की उपधारा में लापता हो गया.वे खेत खलिहान में फसल देख वापस अपना घर आ रहे थे.नदी पार करने के क्रम में गहरे पानी मे चला गया.ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीओ सिमरी बख़्तियारपुर को दी.
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.