नवपदस्थापित क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक का सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष ने पाग,माला से स्वागत किया

सहरसा : जिले में नवपदस्थापित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अमित कुमार का बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया गया, एवं स्थानांतरण हुए उप शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को भी पाग, चादर, माला पहनाकर और बुके देकर विदाई दिए, उन्होंने कहा कि श्री अनिल कुमार जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा, सरकारी सेवा में स्थानांतरण तो लगा ही रहता है लेकिन 2 साल का कार्यकाल इनका बहुत ही अच्छा रहा और सराहनीय रहा, ये जहां पर भी रहें स्वस्थ, प्रसन्न एवं दीर्घायु रहें। शिक्षक नेता श्री गौतम ने नव पदस्थापित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक को शिक्षकों के समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक श्री अमित कुमार ने कहा कि शिक्षकों की सारी समस्याओं को हल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। लेकिन शिक्षक बच्चों के पठन-पाठन के प्रति सजग रहें। मौके पर नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल संग्राम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन शर्मा, शिक्षक जयकृष्ण कुमार, वरीय प्रधान लिपिक ओम शंकर, शशि सिंह, स्वतंत्र सिंह, ललित मिश्रा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.