सेवा से समाज को रौशन कर रहे हैं रौशन माधव

सहरसा : कहते हैं सेवा ही असली धर्म है, शुक्रवार की देर रात एक तस्वीर सामने आई है।जिसमें एक युवक रौशन मिश्रा उर्फ माधव को देखा गया की रोड किनारे और ऐसा परिवार जो अपना जीवन यापन रोड किनारे कर रहे हैं,जिनके पास सोने के लिए कोई साधन नही है।वही उन परिवारों के बीच फोल्डेब्ल मच्छरदानी वितरण करते हुए देखा गया। सच में अपने लिए तो सब मुस्कुराते है कभी दूसरे की मुस्कुराहट बन कर देखिये दिल को काफी सकून मिलेगा। आज कई वर्षो से रौशन समाज सेवा करते नजर आ रहे हैं। स्लम एरिया में जा कर उनलोगो को स्नान कराना, वस्त्र देना, दवाई देना,ये इनका दिनचर्या हो गया है। बता दूँ की विगत कई वर्षो से रौशन निचले पायदान के लोगो की आवाज बने हुए हैं। अपनी टीम रोटी बैंक के साथ भी लगातार 9 वर्षो से भोजन वितरण कराते आ रहे हैं। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा निवासी रौशन कहते है की उनको इसी सेवा में सकून मिलता है। सच में रौशन समाज को रौशन कर रहें है।जिस रौशनी मे गरीब बेसहारा लाचार एवं निर्धन लोग प्रकाशित हो रहे है।जिसके लिए वे लोग रौशन को सच्चे हृदय से आशीर्वाद और दिल से दुआ दे रहे हैं।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.