गोपाल खेमका की निर्मम हत्या पर मारवाड़ी समाज ने निकाला कैंडिल मार्च,न्याय की मांग

सहरसा : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,मारवाड़ी युवा मंच,मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा,श्री खाटू श्याम भक्त मंडल सहरसा ने संयुक्त रूप से समाजसेवी प्रसिद्ध उधोगपति पटना निवासी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के विरोध में संध्या 7:00 बजे एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया।यह प्रदर्शन स्थानीय शंकर चौक से निकल कर महावीर चौक,कपङा पट्टी दहलान चौक होते हुए शंकर चौक पर समाप्त हुई।मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियो ने रोष व्यक्त कर सुरक्षा देने तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। इस मार्च में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष अमर दहलान,सहरसा शाखा के अध्यक्ष गोपाल शंकर गुप्ता,सचिव राजेश यादुका ,श्रवण सलामपुरिया ,सुशील दहलान,अरूण दहलान,गौतम दहलान,सौरभ दहलान,नितेश दहलान ,मनोज गोयल,रधु दारूका संजय यादुका मारवाड़ी युवा मंच सहरसा के अध्यक्ष आदित्य मित्तल,सचिव विनीत अग्रवाल,सुमित केजरीवाल,आनंद अग्रवाल,विकाश खेतान,रोहित तुलस्यान,नितेश अग्रवाल,विपुल दहलान,हर्ष दहलान,मुकुंद,प्रीतम,विक्रम,रवि शर्मा,संस्कृति शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव निधी तुलस्यान,प्रीती तुलस्यान,वीणा दहलान, प्रिया दहलान,रेशु तुलस्यान,अंशी अग्रवाल,सपना पचेरिया ,अन्नु पचेरिया कृति तुलस्यान श्री खाटू श्याम भक्त मंडल सहरसा के अध्यक्ष श्रवण खेतान,रमेश भीमसेरिया,गोपाल दहलान,राज अग्रवाल ,दीपक तुलस्यान,गिरधारी दहलान,आनंद भीमसेरिया,विष्णु दहलान शंकर अग्रवाल के अलावा मारवाड़ी समाज के अन्य लोग भी कैंडल मार्च में उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.