विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहरा प्रखंड क्षेत्र में 11 सड़क का शिलान्यास किया

सहरसा : विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कहरा प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माण कराये जाने वाले कुल ग्यारह  सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरे द्वारा स्वीकृत करवाया गया पथ- 1- सहरसा सुपौल पथ से बभनगामा तक सड़क निर्माण कार्य,बरियाही एस एच 22 महर्षि मेंही सत्संग भवन से पीएमजीएसवाय रोड तक सड़क निर्माण कार्य, सहरसा सुपौल पथ डेयरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दक्षिण टोला चौक तक सड़क निर्माण कार्य,चैनपुर एनएच 107 से ट्रैक 3 तक सड़क निर्माण कार्य, चैनपुर एन एच से मरर टोला तक सड़क निर्माण कार्य, पीएम जीएसवाई रोड बनबधा टोला से बनगांव रोड तक सड़क निर्माण कार्य, बरियाही दिवारी पथ बेल्हा टोला से राम टोला बसौना तक सड़क निर्माण कार्य, बसौना मध्य विद्यालय से मल्लिक टोला नहर तक सड़क निर्माण कार्य, सहरसा- बख्तियारपुर रोड दिवारी से दिवारी उत्तर एवं दक्षिण टोला तक सड़क निर्माण कार्य, एल 032- एल 029 से धकजरी टोला तक सड़क निर्माण कार्य एवं सुलिंदाबाद-खरगपुर सड़क से परिमिनिया दुबरा घाट तक सड़क निर्माण कार्य  का आज शिलान्यास किया गया है।वही इसके आलावे भी इस प्रखंड में वर्तमान में बारह सड़क निर्माण कार्य की भी शुरुआत जल्द होगी। इसके आलावे सौरबाजार प्रखंड में भी मेरे अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कुल इक्कीस पथ की स्वीकृत प्राप्त हुई है जिसमें जल्द कार्यारम्भ होगा।  बहुत जल्द संत कारू खिरहर संग्रहालय भवन की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल रही है।मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हूँ।प्रतिदिन किसी न किसी योजना को लेकर मेरे द्वारा प्रयास किया जाता है। जिसका परिणाम आज लोगों के सामने है। कुछ दिन पूर्व में मैंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन से सहरसा के कुछ बासपास के चौड़ीकरण हेतु आग्रह किया था जिसका नतीजा है कि कहरा बाबाजी कुटी से बेंगहा होते डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक होते जज कॉलोनी तक पथ चौड़ीकरण की स्वीकृति विभाग के द्वारा दिया गया।विधायक ने कहा मेरा प्रयास है कि सहरसा के हर क्षेत्र का विकास हो और इसके लिए मैं कृतसंकल्पित व सतत प्रयत्नशील हूँ। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी,राजीव रंजन,जिला  परिषद् सदस्य विनीत कुमार सिंह,  नगरपंचायत बनगांव के भाजपा अध्यक्ष महेश झा, कहरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज साह, नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता,अभिनव सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिलाष कुमार, राजेश गुप्ता, मिस्टर खां, संतोष मिश्र, मनोरंजन खा, संजय वत्स, रंजीत पोद्दार, पंकज कुमार गुप्ता अरुण झा,मोहन ठाकुर, कुमार श्वेताम्बर, बिट्टू झा,पंकज गुप्ता,बबलू झा,सुन्दर कान्त झा, केतन झा,कार्तिक झा,सुकेश झा, बलराम साह,बबलू साह,पुनिल सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, प्रवीन वर्मा, चंद्रकांत चंदू,दोरिक साह,पप्पू यादव,रंजीत साह बबलू,सन्नी पासवान,अमरनाथ झा,सुभाषचन्द्र मिश्र,मीना ठाकुर,इश्वर ठाकुर, भगवान ठाकुर,सिद्धार्थ कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.