जिलाधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

सहरसा : दीपेश कुमार जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025 अंतर्गत सतर कटैया प्रखंड के बिजलपुर/नौहट्टा प्रखंड के मुरादपुर/सिमरी बख्तियारपुर के सिटानाबाद उत्तरी से सम्बंधित मतदान केंद्रों यथा:मध्य विद्यालय,मुरादपुर,नौहट्टा/उर्दू कन्या मध्य विद्यालय, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य मतदान केंद्रों में त्रि स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु क्रियान्वित मतदान कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विधि व्यवस्था/मतदान कार्यों की समीक्षा की गई एवं संलग्न मतदानकर्मियों को निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है।ज्ञात हो कि जिलांतर्गत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद उतरी पंचायत के मुखिया एवं बघवा के ग्राम पंचायत सदस्य सतर कटैया प्रखंड के बीजलपुर पंचायत के मुखिया/नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच/पतरघट प्रखंड के गोलमा पश्चिमी पंचायत के ग्राम कचहरी पंच के पदों पर निर्वाचन हेतु आज चिन्हित मतदान केंद्रों पर मतदान संबंधित प्रक्रिया प्रगति पर है।पंचायत उप निर्वाचन हेतु विधि व्यवस्था के समुचित संधारण निमित 03 सुपर जोनल/04 जोनल एवं 07 स्टैटिक दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।निरीक्षण क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.