राज्य बाल आयोग के सदस्य ने छात्रावास का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था देख हुए संतुष्ट

सहरसा : शहर के गांधी पथ स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर छात्रावास में गुरुवार को बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया । इस मौके पर माननीय सदस्य का स्वागत छात्रावास अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ने पुष्पगुच्छ और शॉल  देकर किया । माननीय सदस्य इस निरीक्षण के क्रम में छात्रों की मेहनत और छात्रावास की सुविधाएं देखकर अत्यंत खुश हुए तथा सभी छात्रों से रूबरू होते हुए एक एक करके उनसे बात की और उनकी समस्याएं सुनी। छात्रों ने माननीय सदस्य से छात्रावास में सीटें बढ़ाने का अनुरोध किया । इस बाबत सदस्य ने भी छात्रों को आश्वाशन दिया तथा फोन के नकारात्मक पहलू पर बात करते हुए  छात्रों को अधिक से अधिक प्रयास करने और पढ़ने पर बल दिया ताकि आप भविष्य में आगे बढ़ कर देश और समाज में बदलाव ला सके। छात्रावास अधीक्षक ने भी छात्रों को संदेश दिया कि आप सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का सही लाभ ले और जीवन में आगे तरक्की करे साथ ही छात्रावास की सीटें बढ़नी चाहिए इसके लिए भी हम सभी प्रयासरत है। इस मौके पर छात्रावास के सभी छात्र और कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.