मन्नु रिस्की बने राष्ट्रीय युवा कोर वॉलिंटियर, "मेरा युवा भारत" योजना में हुआ चयन

सहरसा : मेरा युवा भारत (माय भारत) योजना के अंतर्गत कुल 22 युवाओं का चयन स्वयंसेवक के रूप में किया गया है। चयन प्रक्रिया 24 और 25 जून 2025 को जिला स्तर पर आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के सभी 10 प्रखंडों से करीब 400 युवाओं ने हिस्सा लिया। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना और उन्हें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करना है। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए चयन समिति की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी शुभम कुमार, सदस्य महानिदेशक प्रतिनिधि डॉ. शशिशेखर झा व ज्ञानु ज्ञानेश्वर के द्वारा किया गया।जिला चयन समिति ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के आधार पर 8 जुलाई को अंतिम सूची तैयार की। जिसमें नवहट्टा प्रखण्ड से मन्नु रिस्की उर्फ शिवशंकर दास एवं मनीष कुमार चौपाल,कहरा प्रखंड से कृष्णकांत गुप्ता, गुरप्रीत कौर, संजय कुमार, कोमल कुमारी रानी सौरबाजार से सिकेन्द्र कुमार,मनकीत कुमार झा,पतरघट से आदित्य कुमार, पूजा कुमारी सोनवर्षा से गोविन्द कुमार ठाकुर, नन्ही कुमारी बनमा ईटहरी से श्रीमती कोमल कुमारी, गुंजन कुमारी, सिमरी बख्तियारपुर से शिवम कुमार, मयानन्द सिंह सलखुआ से सन्नी कुमार, कोमल कुमार महिषी से गोविन्द कुमार सिंह, सेन्टु कुमारी सत्तर कटैया से जय शंकर कुमार व अंकित कुमार का चयन किया गया।मन्नू रिस्की ने कहा यह चयन मेरे लिए केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि देश सेवा का एक सुनहरा अवसर है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ ग्रामीण युवाओं में जागरूकता, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने का प्रयास करूंगा।" उनका उद्देश्य है कि नवहट्टा और अन्य पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं तक शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और डिजिटल साक्षरता जैसी सरकारी योजनाओं को पहुँचाया जाए, ताकि वे भी विकसित भारत 2047 के निर्माण में सहभागी बन सकें।
रिपोर्टर : अजय
No Previous Comments found.