अस्थि दिव्यांग बालक बालिकाओं के बीच व्हील चेयर एवं ट्राय साईकिल का वितरण

सहरसा : अस्थि दिव्यांग बालक बालिकाओं के बीच व्हील चेयर एवं ट्राय साईकिल का वितरण जिला कार्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में स्थानीय प्राथमिक विद्यालय जेल कॉलनी कहरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका उच्च विद्यालय जेल कॉलनी, कहरा एवं प्राथमिक विद्यालय जेल कॉलनी, कहरा द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी 10 प्रखण्डों से कुल 51 अस्थि दिव्यांग बालक-बालिका के बीच व्हील चेयर एवं ट्रायसाईकिल का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कुमार,नरेन्द्र कुमार,रमण राठौर, अरंविद सिंह, बुद्धिसागर सिंह, अजय गिरी, मनोज कुमार साह, निशिकांत तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन देते हुये संभाग प्रभारी मनीष मोहन द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति के 05 वर्ष पूर्ण के अवसर पर 29 जुलाई से 01 सप्ताह के लिए प्रत्येक प्रखण्डों अथवा अनुमण्डलों में दिव्यांग बच्चों का चिन्हिीकरण कर उन्हें सहाय् उपकरण प्रदान करने की कार्रवाई की जायेगी। सहाय् उपकरण प्राप्त होते ही दिव्यांग बच्चों के पैरों में गति एवं होटों पर मुस्कान आ गई जिसका सकारात्मक प्रभाव उनके जीवन के सभी पहलुओं पर पड़ेगा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.