सरकार किसानों को तुरंत दे डीजल अनुदान : रणधीर

सहरसा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा  अषाढ़ गुजरने और सावन मास में भी बारिश नहीं होने के चलते अपने खेतों में उर रही धूल को देखते अन्नदाता किसान का कलेजा फट रहा है। किसी तरह बार बार मोटर मशीन से पानी देने के बाद धान का विचरा  बचाने के बाद बारिश के अभाव में सावन मास में भी रोपनी नहीं होने से किसान हताश-निराश और अपना सिर पीट रहा है। कुछ किसान हिम्मत साहस करके पम्प सेट से पटवन कर धान की रोपाई भी किये वो सुख रहा है। ये सब देखते अपने भविष्य की चिंता करते किसान लाचार वेबस अपनी जिंदगी और भाग्य को कोस रहा है । परन्तु इन लाचार वेबस किसानों की चिंता सरकार को नहीं है। कृषि रोड मैप की नारा लगाने वाली सरकार खेती और किसानी को भगवान भरोसे छोड़ किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रहा है। गांव घर में किसानों की चिंता और व्यथित कथा सुनने के बाद नेक दिल इंसान का कलेजा फटने लगता है पर सरकार को कोई गम नहीं है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम बिहार सरकार से मांग करती है कि किसानों को खेती के लिए अविलंब डीजल अनुदान राशि और अन्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करायी जाय। ताकि किसानी और खेती को बचया जा सके। सीपीएम जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव ने कहा अगर सरकार किसानों की दुर्दशा और हालात को देखते अविलंब डीजल अनुदान सहित अन्य ठोस कदम नहीं उठाती है तो सीपीएम आन्दोलन पर उतारू होगी।

 
रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.