वाहन चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रेल सम्पति के साथ दो चोर गिरफ्तार

सहरसा : ऑन ड्यूटी स्टाफ सोनबरसा कचहरी प्रधान आरक्षी अमित किशोर के द्वारा सुचना दिया गया कि स्थानीय थाना सोनबरसा कचहरी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अनाधिकृत रेल सम्पति के साथ पकड़ कर थाने में रखा गया है।उक्त सुचना के आलोक में रेल सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी एवं पुलिस उपाधीक्षक से समन्वय कर माल मुलजिम प्राप्ति हेतु रेसुब पोस्ट के अधिकारी व स्टाफ के साथ सोनबरसा कचहरी थाना पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति थाने के हाजत में बंद व दूसरा वही कार्यालय में बैठा हुआ था जिसके बाबत पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि उक्त दोनों व्यक्ति को ही अनाधिकृत रेल सम्पति के साथ पकड़ कर थाने में रखा गया है। उक्त के बाबत थाना प्रभारी से प्राप्त अनुमति पश्च्यात उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन लोगों के द्वारा बताया गया कि सोनबरसा कचहरी स्टेशन यार्ड में पड़ा हुआ रेलवे का नट-बोल्ट, अन्य लोहे का सामान चुरा कर हमलोग मोटर साईकिल से बरियाही स्थित किसी कबाड़ी के दुकान में बेचने जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था और हमारी मोटर साईकिल को रोकने का इशारा किया गया, हम लोग डर गये और मोटर साईकिल लेकर भागने लगे भागने के क्रम में सड़क के किनारे जमे पानी में हम लोगो का मोटर साइकल फंस गया और हम दोनों लड़खड़ा कर गिर गए और पुलिस हम दोनों को पकड़ लिया। रेसुब द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों से रेल सम्पति बाबत कागजात माँगा गया तो दोनों द्वारा उक्त रेल संपति बाबत किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगने लगा।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पता सूरज कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-सुभाष यादव, साकिन महरथा, वार्ड न-03, थाना-बनगाँव, जिला-सहरसा, बिहार (2) प्रिंस कुमार उम्र, उम्र-14, वर्ष, पिता-आमोद यादव, साकिन- महरथा, वार्ड न-03, थाना-बनगाँव, जिला-सहरसा बताया। इसके पास रेल लाइन में लगने वाला 58 अदद नट-बोल्ट, नट-बोल्ट के साथ लगने वाला 350 अदद वासर, रेल लाइन में लगने वाला 07 अदद पेन्डोल क्लिप बोरी एवं काले रंग का पल्सर मोटर साईकिल को जप्त किया गया तथा मामले की जाँच महेश कुमार सिंह को सौपा गया। उपरोक्त बरामद रेल सम्पति का अनुमानित कीमत 17000/-रुपए आँका गया है। उक्त दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड में एक को खगड़िया जेल एवं दूसरे को बाल सुधार गृह मधेपुरा भेजा गया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.