रेलवे फूट ओवरब्रिज पर लावारिस हालत में 11 बोतल विदेशी शराब बरामद

सहरसा : सहायक सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल धनंजय कुमार, प्रधान आरक्षी वीरेन्द्र कुमार एवं महिला आरक्षी खुशबू कुमारी स्टेशन पर चेकिंग एवं गस्त कर रहे थे। इसी दौरान समय करीब 21.40 बजे उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक आरती कुमारी सहरसा साथ स्टाफ प्लेटफार्म संख्या 03 पर सभी साथ होकर गस्त करते हुए जा रहे थे। इसी बिच एक झोला फुट ओवर ब्रिज के पास संदेहजनक दिखा पास जाकर जब उक्त झोले को खोल कर देखा गया तो पाया की उसमे रॉयल स्टेग विदेशी शराब की 11 अदद बोतल थी। प्रति बोतल 750 ML, जिसपर बैच No-0108 dt.-23.06.25 प्रति बोतल कीमत 700/ रु. पाया गया, जिसका कुल कीमत = 700 X11=7700/-रुपये एवं मात्रा 8.25 लीटर है। सभी 11 अदद रॉयल स्टेग विदेशी शराब की बोतल को आरती कुमारी उत्पाद निरीक्षक के द्वारा मौके पर फर्द जप्ती सूचि तैयार कर बरामद शराब की बोतल को जप्त किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु अपने साथ ले जाया गया।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.