सिमरी बख्तियारपुर के संत्संग भवन में कार्यशाला का आयोजन

सहरसा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 2025 विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर सिमरी बख्तियारपुर के संत्संग भवन में एक भव्य विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साजन शर्मा और संचालन विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार मानस ने किया। इस कार्यशाला में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति ने पार्टी की जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं के जोश को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा,"यह कार्यशाला केवल एक बैठक नहीं, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनावों की मजबूत नींव रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है। संगठन की मजबूती, बूथ स्तरीय कार्यप्रणाली और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित बिहार - आत्मनिर्भर भारत' के विज़न को जन-जन तक पहुँचाने की विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।"जिला अध्यक्ष साजन शर्मा और जिला प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि कार्यशाला में संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने, हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता तैनात करने, लाभार्थी संवाद बढ़ाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विमर्श हुआ।पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव एवम किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्पण ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता भाजपा के प्रति विश्वास रखती है और आगामी चुनाव में एक बार फिर पार्टी के पक्ष में जनादेश देने को तैयार है।कार्यशाला का समापन "चलो फिर एक बार, मोदी सरकार!" के उद्घोष के साथ हुआ, जो कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और पार्टी के प्रति निष्ठा का प्रतीक बना।इस कार्यशाला में जिला प्रभारी सुनील कुमार, विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार मानस, विधानसभा विस्तारक चंदन, कुमुद झा, भाजपा नेता संजीव भगत, भाई भीएस, डॉ शैलेन्द्र कुमार,रौशन राज बादशाह, प्रदेश नेत्री नीलम भगत, ऋतु रागिणी, नगर मण्डल अध्यक्ष रमेश कुमार गुड्डू, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश सिंह, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष सुमन देवी, सलखुआ मण्डल अध्यक्ष सह प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल, महिषी मण्डल अध्यक्ष फुकन झा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार, मंगल मुखिया, विधानसभा संयोजक अरविंद भगत, भाजपा नेता सुरेश यादव, संजीव सिंह, कविधानसभा आईटी सेल प्रभारी मिस्टर झा सहित कई कनिष्ठ व वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता/पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.