नहीं रहे लाल झंडे के सच्चे सिपाही कामरेड कमलेश्वरी साह

सहरसा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम सोनवर्षा राज के सुदूर देहात पड़रिया से लाल झंडे लेकर गरीबों मजलुमों के हक हुकुक के लिए संघर्षरत रहे एवं लाल झंडा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को बसाने वाले माकपा के पूर्व जिला कमिटी सदस्य का. कमलेश्वरी साह लम्बी बिमारी से जुझते 75 वर्षों के उम्र में आज अपने निज आवास पर अंतिम सांस ली। कामरेड कमलेश्वरी साह के निधन के खबर मिलते अंचल और जिला पार्टी कार्यालय पर से पार्टी का झंडा झुका दिया गया। निधन के खबर मिलते ही कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शुभचिंतकों का आना शुरू हो गया। अंतिम संस्कार में पार्टी नेता कार्यकर्ता नम आंखों से लाल झंडा का सलामी देते का. कमलेश्वरी साह का शव यात्रा निकाला। शव यात्रा में का. कमलेश्वरी साह अमर रहें , कामरेड तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक कमलेश्वरी साह दा तेरा नाम रहेगा , आदि गगनचुंबी नारे लगाते हुए अंतिम संस्कार किया। का. कमलेश्वरी साह को मुखाग्नि उनके बड़े लड़का विजेन्द्र साह ने दी माकपा लोकल सचिव सचिव ने कहा कामरेड कमलेश्वरी साह के निधन से माकपा और वामपंथी सहित सभी धर्म निरपेक्ष पार्टीयों को बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिसका भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है ।शहीद का. कमलेश्वरी साह के परिवार के प्रति अपनी और जिला पार्टी के तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं तथा इस संकट की घड़ी में परिवार के सदस्यों को धैर्य बनाकर काम करने का आग्रह करता हूं। माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य गुरूदेव शर्मा रमेश यादव पूर्व सरपंच महेश्वर यादव , पूर्व समिति माया देवी, सुरेन्द्र यादव पांचू पासवान, माखन साह जवाहर यादव तेज नारायण पाल, उपेन्द्र महतो सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंतिम शव यात्रा एवं दाह संस्कार में हिस्सा लिया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.