असामाजिक तत्वों ने विभिन्न मंदिरों के मूर्तियों को किया तोड़फाड़, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा : जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के रसलपुर गांव में गुरुवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने विभिन्न मंदिरों में तोड़फोड़ की। वार्ड नंबर 10 के रामजानकी ठाकुरबड़ी मंदिर में राम और लक्ष्मण भगवान की मूर्तियों के हाथ तोड़ दिए गए।वार्ड नंबर 11 में स्थित सरस्वती स्थान में धुजा को उखाड़कर दिया गया। इसके अलावा हनुमान मंदिर की प्रतिमा को गिरा दिया गया। वार्ड नंबर 9 के हनुमान मंदिर में भी मूर्ति के हाथ तोड़ दिए गए। घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय, सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजा उद्दीन पहुंचे। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र और सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और घटना में संलिप्त असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.