20 वर्ष शासन के बाद तोहफे की बरसात कर नीतीश जी जीतना चाहते हैं जनता का विश्वास :अनिल कुमार

सहरसा : बिहार प्रदेश अखिल भारतीय  वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संगठन -सह - प्रभारी पूर्णिया, कोसी एवं  भागलपुर प्रमंडल के अनिल कुमार साहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना विचार व्यक्त किया।  आखिर क्या कारण है जो नीतीश जी बिहार के मुखिया बने हुए 20 वर्षों से बिहार के शासन सत्ता पर राज कर रहे हैं लेकिन अभी 2025 का जो विधानसभा चुनाव होना है। जो चंद महीने में होना है। उन्हें याद आया है कि बिहार में विकास नहीं हुआ है या बिहार में जो भी काम होना चाहिए वह नहीं हुआ है वह तोहफाओं की बरसात कर जनता का विश्वास जीतना चाह रहे हैं। क्या उनको यह एहसास हो गया है कि पुनः उनकी सरकार बिहार में नहीं बनने जा रही है। तो मैं जानना चाहूंगा कि आखिर नीतीश जी 20 वर्षों से क्या कर रहे थे बिजली, महिला कल्याण ईतयादि आज उन्होंने पेंशन योजना जो वृद्धा पेंशन योजना है।20 वर्षों के बाद बढ़ाया  आज उन्होंने बहुत सारी ऐसे काम है जिनका 20 वर्षों के बाद करने का याद आया आज बेरोजगारों के लिए नौकरी देने की बात वह कर रहे हैं। इतने दिनों से क्या वह किसी नींद में सोए थे क्या बिहार के मुखिया होने के नाते उनका दायित्व नहीं था क्या अब जब उनको यह एहसास हो गया है कि उनकी सरकार बनने नहीं जा रही है और शायद जैसा की समाचार माध्यमों से बराबर यह समाचार मिल रहा है कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है तो उनको अब यह लग रहा है कि अब तोहफा की घोषणा कर जनता का विश्वास जीतना चाहिए। मैं बिहार की जनता से आग्रह करना चाहूंगा कि मतदान 5 वर्ष में एक बार होना है। वह अपने बुद्धि विवेक से और उनको जो अच्छा लगे जो सरकार या जो बिहार के नेतृत्व करने के लिए नेता या पार्टी सक्षम हों।ऐसे लोगों को अपना मत देने का काम करें किसी के छलावे में ना आवे साथ ही मैं इस देश के सर्वोच्च न्यायालय और इस देश के राष्ट्रपति महोदया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि जनता को भ्रम में रख करके जनता को चुनाव के अंतिम समय में जब यह चुनाव होने ही वाला है इस तरह की जो तोहफा की बरसात की जा रही है इस पर रोक लगाना चाहिए की जनता को इस प्रकार दिगभ्रमित नहीं करना चाहिए जनता का जो मन मिजाज है। उसे स्वच्छ रहने देना चाहिए और चुनावी वातावरण की ओर मुखातिब होने के लिए देना चाहिए ना कि इस लुभावने और जो 20 वर्ष बाद यह जो नीतीश जी की सरकार कर रही है ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाना चाहिए।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.