प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक ने एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी दो शून्य का केक काटकर शुभारंभ किया

सहरसा : डिजिटल युग मे अब पोस्ट आफिस भी हाईटेक डिजिटल हो गया है।ग्राहकों को अब त्वरित लेन देन की सुविधा प्रदान होगी।वही इंडिया पोस्ट पैमेट की तरह सभी प्रकार के डिजिटल भुगतान शीघ्रता पूर्वक हो सकेगा।अब पोस्ट आफिस का अपना साफ्टवेयर हो गया है ।अब ग्राहकों को  किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगा।उक्त बातें प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल मनोज कुमार, डाक अधीक्षक कटिहार प्रमंडल संजीत कुमार ने सोमवार को एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी दो शून्य का केक काटकर शुभारंभ करते हुए कहा।इस अवसर पर सहायक निदेशक ईस्ट रीजन मनोज कुमार एवं डाक अधीक्षक कटिहार प्रमंडल संजीत कुमार ने कहा कि एडवांस पोस्ट टेक्नोलॉजी दो, शुन्य लागू होने से ग्राहकों को त्वरित सेवा अब प्रदान की जाएगी।इससे ग्राहको को विशेष लाभ मिलेगा।अब एपीटी दो, शून्य लागू होने से ग्राहक आईपीपीबी के डिजिटल खाता खुलवाकर डाक जीवन बीमा की प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। डाकघर से लेनदेन यूपीआई के द्वारा भी किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सहरसा प्रधान डाकघर, सुपौल प्रधान डाकघर के साथ सभी 49 उप डाकघर एवं 531 शाखा डाकघर में एक साथ डाक विभाग में आईटी दो, शुन्य मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी एपीटी को आज से सभी डाकघर में लागू कर दिया गया है। ऐसे में अब सभी डाकघर द्वारा यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जाएगा। इस तकनीक से ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।ग्राहकों को बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक रियल टाइम एसएमएस अपडेट मिलेगा। आगे नये पिन कोड प्रणाली को भी इसमें शामिल किया जाएगा। आईटी मोडर्नाइजेक्शन दो, शुन्य के तहत डाक विभाग के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्ट टेक्नोलॉजी मैसूर द्वारा तैयार किया गया यह ऑनलाइन पोर्टल एपीटी दो, शुन्य विभिन्न सॉफ्टवेयर में हो रहे कार्यों को मिलाकर एक सिंगल विंडो प्लेटफार्म प्रदान करता है। जिससे डाककर्मियों को काम करने में आसानी होगी। मौके पर कार्यालय पर्यवेक्षक मनीष कुमार, सहरसा पश्चिमी अनुमंडल निरीक्षक राम विनय उरांव, डाक निरीक्षक सहरसा पूर्वी अनुमंडल अजीत कुमार, पोस्टमास्टर अरविंद कुमार, सीपीसी इंचार्ज सिद्धार्थ गौतम, नवीन कुमार टोप्नो, सहायक डाकपाल अरुण कुमार मिश्र, निरंजन कुमार, प्रकाश कुमार, नचिकेता पटेल, सिंटू कुमार, मनीष कुमार, भोलानाथ मुर्मू, नयन कुमार, निरंजन कुमार, अरविंद कुमार, महेश कुमार, लेखपाल प्रशांत कुमार, प्रिय रंजन कुमार, अवनीश कुमार, अभिषेक अर्पित, चंदन कुमार, अभिजीत कुमार, संतोष यादव, अमर कुमार, दिलीप कुमार, रामाशंकर यादव, रवि शंकर कुमार,कुमारी सोनम,ऋषभ रमण,अंशु कुमारी, शिवभूषण सिंह सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.