बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में शाखामंत्री व प्रांतीय उपाध्यक्ष को सम्मानित किया

सहरसा : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 32 वां प्रादेशिक अधिवेशन 2 एंव 3 अगस्त को पटना के अग्रसेन भवन में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें सहरसा शाखा के शाखा मंत्री राजेश यादुका को सर्वश्रेष्ठ शाखा मंत्री का पुरस्कार प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल के द्वारा दिया गया।इसके अलावा सहरसा शाखा को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सम्मान कार्यक्रम,सर्वश्रेष्ठ पत्रिका प्रकाशन ,विशेष शाखा पुरस्कार ,3 चांदी का सिक्का सदस्यता प्रोत्साहन पुरस्कार एंव प्रादेशिक सदस्यता पुरस्कार वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर दहलान जी को दिया गया।इस अधिवेशन में सहरसा शाखा अध्यक्ष गोपाल शंकर गुप्ता सचिव राजेश यादुका ,वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर कुमार दहलान,शुसील दहलान,अरूण दहलान,कृष्ण कुमार सुरेका,वीणा दहलान,पवन तोदी ,श्रवण सलामपुरीया,निलम सुरेका,रोहित अग्रवाल,निशांत दहलान,ज्योति रानी,नैना दहलान, गौरी दहलान,सुनीता दहलान, शुशील यादुका ,मीणा देवी यादुका उपस्थित थी।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.