महागठबंधन का "चलो बूथ की ओर" अभियान को लेकर को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

सहरसा : गाँधी पथ स्थित सीपीआई जिला पार्टी कार्यालय में महागठबंधन के जिला समन्वय समिति की बैठक जिला संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महागठबंधन का "चलो बूथ की ओर" अभियान चलाने के दौरान बूथों पर छूटे पात्र मतदाताओं से मिलेंगे और बीएलओ से सम्पर्क कर गलतियों के कारण का जाँच करेंगे। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा चलाये गए "विशेष गहन पुनरीक्षण" में भारी अनियमितता उभर कर सामने आई है जिले में हजारों मतदाताओं को फॉर्म तक उपलब्ध नहीं कराया गया. पावती देना तो दूर की बात है इसी के चलते जिले में 1लाख 31 हजार से अधिक मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर हो गया है इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। "चलो बूथ की ओर अभियान" में गति देने के लिए सभी प्रखंड में क्रमशः 06 अगस्त को सत्तरकटैया व नवहट्टा, 07 अगस्त को महिषी एवं कहरा, 08 अगस्त को सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ, 10 अगस्त को बनमा ईटहरी एवं सोनबरसा और 11अगस्त को पतरघट एवं सौरबाजार में महागठबंधन की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में भाकपा राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओमप्रकाश नारायण, जिला सचिव परमानंद ठाकुर, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद सुमन, कुलानंद कुमार, नसीम उद्दीन माले नेता विक्की राम, कुंदन यादव, वीआईपी पार्टी के ब्रह्मदेव मुखिया, अभिषेक वर्मा, राजद के कहरा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, मुकेश यादव, मनोज कुमार यादव, सतीश कुमार साह, राजेश रजक, फुलेश्वर यादव, वीआईपी के प्रभात सिंहा, संजीव पटेल, माले के वकील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.