वोट बंदी के खिलाफ सीपीएम ने विशाल प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहरसा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम द्वारा पार्टी के राष्ट्रव्यापी आहवान पर जिला समाहरणालय पर शुक्रवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। जिला के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आये प्रदर्शन कारी सुपर मार्केट में जमा होने के पश्चात शहर में प्रदर्शन करते - चुनाव आयोग की मनमानी नहीं चलेगी, SIR के बहाने वोट बंदी की साज़िश नहीं चलेगी, गरीबों का नाम मतदाता सूची से बाहर करना बंद करो। मतदाताओं को सहजता से उपलब्ध आधार कार्ड, राशनकार्ड,जांव कार्ड, बैंक पासबुक को प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता देना होगा सहित अन्य गगनभेदी नारा लगाते समाहरणालय पहुंचे जहां प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया। कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में चले सभा को सम्बोधित करते पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड विनोद कुमार ने कहा बीजेपी और आरएसएस आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पराजय को देखते चुनाव आयोग के सहारे चाल चल कर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए वोट बंदी की साज़िश रची है तथा ऐनकेन प्रकारेण पुनः सत्ता में आना चाहती है जिसको बिहार की जनता समझ चुकी है और उनके किसी साज़िश को कामयाब नहीं होने देगी।विनोद कुमार ने कहा सीपीएम पूरे देश में आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है। मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार मत का अधिकार बचाने के लिए पार्टी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक तक जनता की संवैधानिक लड़ाई लड़ेगी।पार्टी जिला सचिव सह पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रणधीर यादव ने कहा विगत के लोकसभा चुनाव जिस मतदाता सूची पर हुई उसमें एकाएक पुनः विशेष गहन पुनरीक्षण करना वो भी इतने कम समय में अन्यायपूर्ण नीति है। इसमें भी ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे है जो गरीब गुरवा मेहनतकश जनता के पास उपलब्ध ही नहीं है। सहजता से उपलब्ध आधार कार्ड ,राशनकार्ड, पेन कार्ड ,जॉब कार्ड, बैंक पासबुक का कोई मान्यता नहीं देना गरीबों को वोट बंदी के सहारे उनके संवैधानिक अधिकार पर हमला है। उन्होंने कहा एक तो राज्य से बाहर कमाने वाले व्यक्ति गणन फार्म ही जमा नहीं कर पाये जिसके कारण लाखों लोगों का नाम मतदाता सूची से बाहर हो गया और अब प्रमाण पत्र के नाम पर फिर लाखों लोगों के नामों को सुची से हटाने की गहरी साज़िश चल रही है। हमारी पार्टी सीपीएम इससे बर्दाश्त नहीं करेगी और चरण बद्ध आन्दोलन को और तेज करेगी। उपस्थित माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कृष्ण दयाल यादव, व्यास प्रसाद यादव, कुलानन्द कुमार, शकिल अहमद खां, गुरूदेव शर्मा, नसीम उद्दीन, इन्द्र देव प्रसाद इंदू, हृदय नारायण यादव, रमेश यदव,जवाहर यादव, युनुस भारती, प्रदीप साह, मनोज शर्मा, दिनेश साह,डोमी पासवान,कैलाश स्वर्णकार, बलराम यादव,रमेश शर्मा, दिलीप शर्मा, रामप्रवेश कुमार,मो कारी, साहब मुखिया, जयजयराम पासवान,कारी देवी, मुन्नी देवी, पारो देवी,महेन्द्र शर्मा, गोरी शंकर झा त्रिभुवन कुमार, सुरेन्द्र यादव, तोहीद आलम, जुवेर, पवन सादा,रामी यादव,जालो पासवान, मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.