12 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे सभी विद्युत उपभोक्तओं के साथ सीधा संवाद

सहरसा : राज्य सरकार द्वारा घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई। जिसके उपरांत 1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना संम्पूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।इस संवाद कार्यक्रम का उदेश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए है। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। इस प्रकार इस संवाद कार्यक्रम से लगभग 77 संवाद स्थलों के माध्यम से 3 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जाएगा। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में आर्ट गैलरी-सह-प्रेक्षागृह में संवाद, प्रखंड कहरा में अमरपुर हाईस्कुल, सुलिन्दाबाद पंचायत भवन, सिरादेपट्टी पंचायत भवन, रूपनगरा मध्य विद्यालय, देवना मंदिर, बाबा कुटी बनगॉव, गोशाला बरियाही, प्रखंड-नौवहट्टा में नवहट्टा हाईस्कुल, काशीमपुर हाईस्कुल, मुराजपुर हाईस्कुल, प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रायण, नाराणपुर सत्तौर, डरहार पंचायत भवन, बकुनिया पंचायत भवन, हाटी पंचायत भवन, प्रखंड महिषी- ब्लॉक कैम्पस आपदा भवन के सामने, तेलहर चबुतरा के पास, कन्दहा मध्य विद्यालय, महिसरो हाई स्कुल, कुन्दह पंचायत सरकार भवन, आरापट्टी कुम्हरा हाईस्कुल, तेलवा हाईस्कुल, गरौल चौक, प्रखंड सौरबाजार-सौरबाजार थाना के पास, तिरी दुर्गा मंदिर मैदान, मनोहर हाईस्कुल मैदान, मध्य विद्यालय रामपुर, कचरा मध्य विद्यालय, सुहथ मैदान पुल के पास, कॉप दुर्गा मंदिर, धमसेना दुर्गा मंदिर मैदान, प्रखंड सत्तरकटैया-विशनपुर पंचायत भवन, रकिया पंचायत भवन, काली मंदिर प्रखंड कार्यालय, शिव मंदिर नन्दलाली वार्ड नं०-01, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नं०-07, शाहपुर, पटौरी मैदान, पंचायत भवन बारा, बरहशेर पंचायत भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सिमरीबतिख्तयापुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रखंड सिमरीबख्तियारपुर में रायपुरा पंचायत भवन, सिमरीबतिख्तयारपुर हाईस्कुल, पहाड़पुर हाईस्कुल, सरडीहा हाईस्कुल, बलवाहाट हाईस्कुल, बघवा मध्य विद्यालय, सिटानाबाद पंचायत सरकार भवन, रामपुर दुर्गा मंदिर कैम्पस, कठडुमर मध्य विद्यालय, घोघसम मध्य विद्यालय, कनरिया मध्य विद्यालय, पुबारी टोला प्राथमिकी मध्य विद्यालय, प्रखंड-सलखुआ में प्रखंड कार्यालय सलखुआ कैम्पस, मोबारकपुर पंचायत भवन, कोपरिया पंचायत भवन, फैनसहा मध्य विद्यालय, उटैसरा मध्य विद्यालय, कबिराधाप बाजार, बहुवरा मध्य विद्यालय, कटघारा पुर्नावास, प्रखंड-सौनवर्षा में सोनवर्षा हाईस्कुल, मंगवार हास्पीटल मैदान, दैहद पंचायत सरकार भवन, साहपुर पंचायत सरकार भवन, आसी स्कुल, सरौनी मधेपुरा मंदिर कैम्पस, पचारी स्कुल, चकला पंचायत भवन, प्रखंड-परतघट पस्तपार बाजार हाईस्कुल, धबौली हाईस्कुल, जमुनिया दुर्गास्थान कैम्पस, पतरघट मध्य विद्यालय, प्रखंड बनमा ईटहरी में बनमा पंचायत भवन, पहलाम पंचायत सरकार भवन, कुसमी मध्य विद्यालय, प्रियनगर हास्पीटल कैम्पस में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।वही मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुँचने हेतु सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जाएगी।इस संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण,मीडिया प्रतिनिधिगण एवं संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंचे और योजना का लाभ राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिले।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.