सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के पूर्व समिति राजेंद्र कुमार शर्मा का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला निवासी पूर्व समिति सह सेवानिवृत्त PWD कर्मचारी एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी,प्रखर राजनीतिज्ञ राजेंद्र कुमार शर्मा का सोमवार करीब 11 बजे असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे 2015 से 2016 तक सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के समिति पद पर आसीन रहे और अपने कार्यकाल में उन्होंने जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण पहल की थी। कर्मठ जनप्रतिनिधि और समाजसेवी थे राजेंद्र कुमार वे न सिर्फ एक कर्मठ जनप्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते थे,बल्कि सामाजिक,राजनितिक और बढ़ई समाज में भी उनकी गहरी पैठ और सम्मानजनक पहचान थी। बढ़ई समाज की हक की लड़ाई के लिए पूरे राज्यों में उनकी एक अच्छी छवि थी।उनका सहज,सौम्य और मिलनसार स्वभाव क्षेत्रवासियों को हमेशा स्मरण रहेगा। राजेंद्र कुमार शर्मा जैसे सज्जन और समाजसेवा को समर्पित व्यक्तित्व का जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।उनके निधन पर प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक,सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं की ओर से गहरी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की विभिन्न संगठनों एवं नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया है। उनके पैतृक गांव कुमेदान टोला पहुंच कर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रभारी कप्तान राजेंद्र शर्मा ने पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए कहा ये उनके परिवार ही नहीं बल्कि बढ़ई समाज के लिए अपूरणीय क्षति है उन्होंने जो अपना योगदान बढ़ई समाज के हक की लड़ाई में दिया उसके लिए उन्हें पूरे बिहार के बढ़ई समाज हमेशा याद रखेंगे। उनके निधन पर भाजपा नेता रितेश रंजन भी पहुंच अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिवार से मिलकर सांत्वना दिया राजेंद्र कुमार अपने पीछे तीन लड़का और एक लड़की छोड़ गए,बड़ा बेटा पप्पू गांधी जो गीता भारत गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर है,अमर गांधी ग्रामीण आवास सहायक है,प्रताप गांधी गिट्टी बालू का बिजनेस करता है। मौके पर सरपंच हैदर अली,मुखिया प्रतिनिधि अंजार खान, पूर्व समिति भावेश पासवान, समिति राहुल सिंह, पुर्व सरपंच मनोज यादव,पूर्व मुखिया अब्दुल मतीन खां, मास्टर सतीश समाजसेवी वकील चौधरी सहित सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.