7 अगस्त को माकपा का महिषी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

सहरसा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम सहरसा जिला कमेटी की बैठक आज शारदा नगर, बटराहा स्थित पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी नेता कामरेड ब्यास प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पार्टी जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव ने बैठक को संबोधित करते कहा चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को आफन फानन में विना ठोस रणनीति का एकाएक थोपकर जनता के मौलिक अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही है। जायज मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ें जाने तक सड़क से संसद  तक पार्टी संघर्ष करती रहेगी।पार्टी जिला सचिव ने कहा कम्युनिस्ट पार्टी का बरसों से भूमी  और जनमानस संघर्ष का केंद्र विंदू रहा महिषी  विधानसभा कार्यकर्ता सह समर्थक सम्मेलन करने का निर्णय 27 अगस्त 2025 को तय है। पार्टी जिला कमेटी बैठक में फैसला लिया गया कि जिला परिषद प्रांगण के पूजा रिपोर्ट में महिषी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन 27 अगस्त को किया जाएगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड डॉ अशोक ढ़वले, पार्टी के राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड अवधेश कुमार, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड बिनोद कुमार सहित अन्य नेता गण संबंधित करेंगे। कार्यकर्ता सह समर्थक सम्मेलन को सफल बनाने हेतु महिषी विधानसभा क्षेत्र के सत्तर कटैया, नवहट्टा एवं महिषी तीनों प्रखंड में पार्टी नेता कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्ण दयाल यादव, शकील अहमद खां, ब्रजेश वामपंथी , हृदय नारायण यादव, डॉ रामरेख यादव, प्रदीप साह, मदन पासवान,नीलम पाण्डेय, मनोज शर्मा आदि को विशेष जवाबदेही दी गई है। बैठक में पार्टी नेता गणेश प्रसाद सुमन,रमेश यादव, कुलानन्द कुमार, नसीमुद्दीन, दिलीप ठाकुर असफाक अंसारी, दुखी शर्मा, डोमी पासवान मनोज शर्मा, अनिता देवी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.