फास्ट फाइव सीनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने सहरसा के खिलाड़ी हरियाणा रवाना

सहारसा : 4th फास्ट फाइव सीनियर नैशनल नेटबॉल प्रतियोगिता चैंपियंससीप 2025/26 जो 28.08.25 से 31.08.25 तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल हरियाणा में आयोजित होना है।जिसमें बिहार टीम के सहरसा के दो बच्चो का अपना प्रतिभा दिखाने का मोका मिला. मुस्तकीम, सुकराना प्रवीण आज दोनो खिलाड़ी को पटना खेल परिसर से बिहार  के सचिव श्री संतोष जी के नेतृत्व में हरियाणा के लिए रवाना किया गया। इस चयन से सहरसा नेटबॉल के सचिव राज किशोर गुप्ता,अध्यक्ष आनंद कुमार झा,संरक्षक प्रमोद कुमार झा, कोषाध्यक्ष ब्रजेश यादव, आयोजक मुखिया संजीव कुमार चौधरी जायसवाल ने सहरसा नेटबॉल के सभी बच्चों को शुभ आशीष दिए। मौके पर शशिभूषण, शैलेश कुमार झा प्रणव प्रेम,विकास भारती, चंद्रभाल शूलपानी,अभिषेक सोनू,किशोर झा, दुर्गानंद झा, जितेंद्र कुमार, मनीष खान, मनोरंजन सिंह, तुषार कात्यान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.