मिल्खा सिंह जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, सैकड़ों धावक ने लिया भाग

सहरसा : पटेल मैदान और स्टेडियम में मिल्खा सिंह जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें सैकड़ो धावक ने भाग लिया।
मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव सचिव सुशील कुमार यादव उर्फ बबलू एवं विभिन्न खेल संगठन से जुड़े हुए लोगों के द्वारा फीता काट एवं धावक से परिचय प्राप्त कर किया गया। धावकों को संबोधित करते हुए रघुनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि हमने जो अपने जिंदगी में जो खुशी खेल से प्राप्त की है। आज के युवाओं में यह काम होता जा रहा है। जो समाज के लिए काफी घातक है।आज के युवा नशा के प्रति ज्यादा देखा जा रहा है। इसको खत्म करने के लिए के लिए युवा को खेल के माध्यम पुनः आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर युवा सचिव सुशील कुमार यादव बबलू ने बताया कि मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए है। जो पुलिस की तैयारी करते हैं। सेना की तैयारी करते हैं। होमगार्ड की तैयारी करते हैं। चौकीदार की तैयारी करते हैं। उन सभी युवाओं को बढ़ावा एवं खेल में आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में काम किया जा रहा है।जहां से वह दौड़ को अपना औजार बना करके अपना कैरियर बना सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष कुमार ने बताया कि मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन युवा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। एवं सभी नवनियुक्त सहरसा जिला कमेटी ने अध्यक्ष और सचिव का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा आगे आने वाले समय में मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से सहरसा के विभिन्न प्रखंडों में युवाओं को जागृत किया जाएगा। उन्होंने युवा सचिव सुशील कुमार यादव से आग्रह किया कि सहरसा के प्रत्येक प्रखंड में इस तरह का दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन अवश्य हो। कार्यक्रम में जिला खेल खिलाड़ी संघ के सचिव रोशन कुमार सिंह धोनी, राजा कुमार, शिवम सिंह, मुकेश कुमार भगत,रवि कुमार,पांडव कुमार, अरविंद कुमार, धीरज कुमार साहू, पिंटू कुमार, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, अंजनी कुमार का बहुत ही सक्रिय योगदान रहा।प्रतियोगिता के सफल संचालन में नीतीश मिश्रा,अर्जुन भारती, आशुतोष यादव,रणधीर कुमार यादव, संतोष यादव,सतीश सहनी, विवेक यादव, आलोक कुमार यादव, गोलू कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.