शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय और अमानवीय : कुंदन

सहरसा : इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की तीखी निंदा की और कहा कि एनडीए का असली नाम ‘नेशनल डंडा एलायंस’ होना चाहिए। क्योंकि इसका मुख्य काम रोजगार और शिक्षा की मांग कर रहे युवाओं पर लाठियाँ चलवाना और उन्हें पुलिस के डंडों से पिटवाना आदत बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना ज्यादा युवाओं पर दमन करेगी। बिहार के युवा उतनी ही मजबूती से मुकाबला करेंगे और इस बार इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।पदों में वृद्धि की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर जिस क्रूरता से लाठीचार्ज किया गया।वह अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है बिहार में शायद ही कोई ऐसी प्रतियोगी परीक्षा होती हो, जिसमें लाठीचार्ज या गोलीकांड न हुआ हो।इससे यह दर्शाता है कि सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं बल्कि दमन चाहती है इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने इस घटना के दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.