उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के नामांकन सभा में रहेगें मौजूद

सहरसा : भाजपा विधायक डा आलोक रंजन गुरुवार को 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे वही नामांकन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को सम्बोधित कर बिहार में दो तिहाई बहुमत दिलाने का आह्वान करेगें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन बीजेपी की प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के नामांकन सभा के मौके पर भाग लेगें।जिसकी  तैयारी जोरों शोर पर चल रही है।वही एसपीजी कंमाडो स्थानीय प्रशासन से मिलकर सुरक्षा का जायजा ले रहे है। इस वक्त की एक बड़ी खबर सहरसा से निकलकर सामने आ रही है जहां चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए सहरसा में योगी आदित्यनाथ का आगमन होने जा रहा है।योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के नॉमिनेशन सभा भाग लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे।ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने चौथी बार डॉ आलोक रंजन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया है। डॉ आलोक रंजन बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। सहरसा सदर से वर्तमान विधायक है और पार्टी ने उनपर फिर से भरोसा जताया और उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया है वहीं गुरुवार को सहरसा की पटेल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दोपहर के 1 बजे आगमन होगा।विधायक आलोक रंजन ने कहा कि एनडीए सरकार में जिले एवं प्रदेश का द्रुत गति से विकसित हुआ है।उन्होने प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उन पर जो विश्वास व्यक्त कर नयी जिम्मेदारी प्रदान किया है ।उसके लिए आभार व्यक्त किया।साथ ही सहरसा के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील और प्रयासरत रहूंगा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.