सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सहरसा : विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम- भगवानपुर, पंचायत- बघवा, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका जिला परियोजना प्रबंधक- श्लोक कुमार ने की । इस अवसर पर सैकड़ों जीविका दीदियाँ, ग्राम संगठन की सदस्याएँ एवं ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित थीं ।कार्यक्रम की शुरुआत “लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने” के संकल्प के साथ की गई । मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने हेतु जीविका दीदियों ने आकर्षक और संदेशपूर्ण रंगोली बनाई, जिसमें “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे नारे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे । इसके बाद जीविका दीदियों ने पूरे गाँव में जागरूकता रैली निकाली, जिसमें ढोल-नगाड़ों और नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान आयोजित मतदाता शपथ ग्रहण समारोह में सभी उपस्थित जीविका दीदियों और ग्रामीणों ने मिलकर मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली । इस दौरान डीपीएम- श्लोक कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान बेहद जरूरी है । उन्होंने जीविका दीदियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हर पात्र मतदाता तक पहुँचें और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करें ।
डीपीएम ने कहा कि सहरसा जिले में जीविका के सामुदायिक संगठनों की सहभागिता से स्वीप कार्यक्रम को गति मिल रही है और महिलाएँ लोकतंत्र की सशक्त भागीदार बन रही हैं। जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी से निश्चित रूप से इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।कार्यक्रम के अंत में सभी जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि—“वोट हमारा अधिकार है, इसका करें हम उपयोग, बढ़ाएँ लोकतंत्र की ताकत, यही है सच्चा योगदान।”
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.