पंजाब नेशनल बैंक से परेशान उपभोक्ताओं ने हंगामा कर प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप

सहरसा : शहर के डीबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार को खाता धारी ग्राहकों ने जमकर हंगामा मचाया।वही बैंक प्रबंधक पर जानबूझकर उपभोक्ताओं को परेशान किए जाने का आरोप लगाया।मौके पर हंगामा मचा रहे चन्द्र किशोर, शहजादी, रितेश कुमार ने बताया कि हम लोग काफी दूर से आए हैं।हमलोग के वाई सी कराने भागलपुर से आये है।लेकिन प्रबंधक अपनी मनमानी कर हमलोगों को परेशान किया जा रहा है।शहजादी ने बताया कि मै एक छात्रा हूं मुझे स्कॉलरशिप सहित अन्य कार्य के लिए बैंक का केवाईसी जरुरी है। हम भागलपुर से अपनी केवाईसी करने के हेतु आए हैं लेकिन यहां बैंक प्रबंधक द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने की सूचना देर से दी गई है। हम लोगों द्वारा अपने काम के संबंध में शाखा पहुंचे तो किसी प्रकार का कोई सूचना अंकित नहीं था लेकिन 12:00 बजे के बाद बैंक प्रबंधक द्वारा एक नोटिस जारी किया गया चिपकाए गया जिसमें चुनाव कार्य में गए बैंक कर्मियों की कमी के कारण किसी भी प्रकार के कामकाज में और समर्थ व्यक्त की।जबकि उक्त नोटिस में चुनाव कार्य को लेकर 5 एवं 6 नवंबर को ही बैंक बंद होने की सूचना है।आज की बंदी की जानकरी देर से दिए जाने के कारण हम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी   सामना करना पड़ा।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.