"क्या रामायण के लिए शाकाहारी बनी साईं पल्लवी...!?"

BY CHANCHAL RASTOGI
पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण में सीता की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस साई पल्लवी वेजिटेरियन बन गई हैं। ये खबर काफी जोरों पर है। हालांकि, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कड़े शब्दों वाले बयान के साथ इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसमें झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई है। आइए जानते है पूरा मामला...
सीता की भूमिका में दिखेंगी साई
साई पल्लवी नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, लंबे समय से एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं थी कि सीता को रोल निभाने के लिए वो शाकाहारी बन गई हैं। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। इस खबर का खंडन करने के लिए उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने अपने शाकाहारी होने की झूठी खबर वाले पोस्ट को रीपोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अक्सर मैं जब भी अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को फैलते हुए देखती हूं, तो मैं चुप रहना ही सही समझती हूं और इन मौकों पर खामोश रहकर कुछ नहीं बोलती। ज्यादातर मैं रिलीज, ऐनाउंसमेंट या मेरे करियर के खास यादगार पलों में चुप रहना ही सही समझती हूं, लेकिन अब हर बार ऐसा नहीं होगा। अब अगर अगली बार मैं किसी भी मीडिया या पेज को मनगढ़ंत कहानियां फैलाते हुए देखूंगी, तो सीधे कानूनी कार्रवाई करूंगी। मैं सिर्फ और सिर्फ कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!"
SAI PALLAVI VIRAL TWEET LINK:
No Previous Comments found.