सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन: 18 दिन में 499 करोड़ की कमाई, पोन्नियिन सेल्वन-1 को पछाड़ा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से दौड़ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन ही वर्ल्डवाइड 499 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे इसने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

सैयारा ने रचा इतिहास, 499 करोड़ की कमाई
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में 28 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 16वें दिन तक फिल्म ने 478.16 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर सबको चौंका दिया।

18वें दिन के कलेक्शन के साथ 'सैयारा' ने ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने साल 2022 में 498 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन किया था। 'सैयारा' ने 1 करोड़ की बढ़त बनाते हुए 499 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

सन ऑफ सरदार 2 भी नहीं रोक पाया सैयारा की रफ्तार
फिल्म के सामने बीते हफ्ते अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी बड़ी रिलीज भी आई, लेकिन इसका 'सैयारा' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। इससे पहले 'सैयारा' ने सलमान खान की 'सुल्तान' का लाइफटाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।

अब 'छावा' को पछाड़ने की तैयारी में सैयारा
हालांकि 'सैयारा' ने 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन अभी इसके सामने सबसे बड़ी चुनौती मराठी फिल्म 'छावा' है, जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 750 करोड़ के आंकड़े के आसपास है। 'सैयारा' की ओवरसीज कमाई 129.29 करोड़ हो चुकी है, जो कि 'छावा' की 92 करोड़ की लाइफटाइम ओवरसीज कमाई से काफी आगे है।

आखिरी लड़ाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है
अब देखना ये होगा कि 'सैयारा' वर्ल्डवाइड टोटल में 'छावा' को भी पछाड़ पाती है या नहीं। जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए फिल्म के लिए 750 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।


'सैयारा' ने 18 दिन में 499 करोड़ की कमाई कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि अच्छी म्यूजिक, रोमांस और फ्रेश स्टारकास्ट के दम पर भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती हैं। अब फिल्म का अगला निशाना 'छावा' है, जिसके लिए 'सैयारा' को और 250 करोड़ की जरूरत है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.