विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जाना पुलिस की कार्यप्रणाली, अकोदिया थाने में एएसआई ने दी रोचक जानकारी

शाजापुर : विवेकानंद पब्लिक स्कूल अकोदिया के छात्र-छात्राओं ने सोमवार दोपहर पुलिस बाल मित्र कार्यक्रम के तहत अकोदिया थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान एएसआई प्रदीप सिंह तोमर और प्रधान आरक्षक सुनील मालवीय ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। बच्चों को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, थाना प्रभारी कक्ष, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क और पुलिस बाल मित्र कक्ष की जानकारी दी गई। एएसआई तोमर ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। जब एक छात्र ने पूछा कि “चोरों को कैसे पकड़ा जाता है?” तो तोमर ने बताया कि पहले मुखबिरों से जानकारी जुटाई जाती है, फिर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ती है। उन्होंने बच्चों को पुलिस में करियर के अवसरों की जानकारी भी दी और बताया कि आरक्षक से लेकर टीआई तक कई पद होते हैं, जिन पर अच्छी पढ़ाई और मेहनत से नियुक्ति मिलती है। साथ ही त्योहारों पर विशेष ड्यूटी और गांवों में बीट प्रभारी की जिम्मेदारियां भी पुलिस के कार्य का हिस्सा हैं। बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने में गहरी रुचि दिखाई और कई सवाल किए। भ्रमण में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.