एग्री स्टेक परियोजना के तहत कृषक पंजीयन के लिए जिले के सभी सीएससी संचालकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

सक्ती : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के दिशा निर्देशन में अपर कलेक्टर के एस पैकरा द्वारा आज एग्री स्टेक परियोजना के तहत कृषक पंजीयन के लिए जिले के सभी सीएससी संचालकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर पैकरा द्वारा बताया गया कि एग्री स्टेक परियोजना का मुख्य उद्देश्य कृषि भूमिस्वामी की एक व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है, एग्री स्टेक परियोजना के तहत जिले के सभी किसानों का जो की भूमिधारक हो उनका पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है, यह पंजीयन यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं और लाभ सही लाभार्थी तक कुशलतापूर्वक पहुंचे, कृषक पंजीयन से किसानों को समस्त केंद्रीय योजनाओं का लाभ आगामी समय में मिलेगा, इसके तहत कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक अनुदान आदि का लाभ सुविधाजनक रूप से ले पाएंगे, अपर कलेक्टर पैकरा द्वारा जिले के सभी किसानों से अपील किया गया है कि आगामी सप्ताह से कृषक पंजीयन का कार्य चालू हो जाएगा, इसलिए सभी किसान अपना पंजीयन जरूर कराए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के समस्त तहसील के तहसीलदार एवं लगभग 350 से अधिक सीएससी संचालक उपस्थित थे। कृषक पंजीयन कराने के तरीके एग्री स्टेक परियोजना के तहत कृषक पंजीयन के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से हल्का पटवारी द्वारा और स्वयं अपने मोबाइल द्वारा (मोबाइल एप के माध्यम से) भी पंजीयन करा सकते है। किसानों के पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज पंजीयन हेतु किसानों को अपना निम्नानुसार दस्तावेज लेकर जाना होगा, जिसमें कृषि भूमिस्वामी होने का दस्तावेज, आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
रिपोर्टर : परसन कुमार राठौर
No Previous Comments found.