भारतीय किसान संघ जिला सक्ती कि जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

सक्ती- ग्राम पंचायत पोरथा में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ जिला सक्ती की मासिक बैठक आयोजित हुआ। जिसमें जिला स्तर के सभी पदधिकारीगण, सदस्यगण एवं तहसील अध्यक्ष लोग भी शामिल हुए तथा निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया - भारतीय किसान संघ की जिला कार्यालय स्थापित करने के लिए ग्रामपंचायत पोरथा से भूमि आवंटन के लिए पंचायत को माँग पत्र देने चर्चा किया और इसके बाद ग्राम पंचायत जाजंग मे नये सेवा सहकारी समिति खोलने के विषय विस्तृत चर्चा, ग्राम पंचायत पोरथा के सेवा सहकारी केन्द्र में किसान कुटीर भवन एवं आहाता निर्माण, किसानों के आगामी खरीफ फसल हेतू रासायनिक खाद यूरिया, डी.ए.पी. 18,46 एवं पोटाश की मांग सभी सोसायटीयों में समय पर भण्डारण करे व वितरण करे, उप संचालक कृषि से किसानों के लिए जिप्सम पैराइड, जिंग सल्फेट को 50% की अनुदान पर, आगामी खरीफ फसल हेतू आधार स्वर्णा बीज की मांग किया गया। साथ हि किसानों के फावती नामान्तरण को समयावधि मे अनिवार्य रूप से किया जाये, उपरोक्त सभी विषयो पर चर्चा किया गया और ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष रमाकांत चंद्रा अध्यक्ष, मनहरण लाल कमलेश अधिवक्ता उपाध्यक्ष हिरामणी वर्मा उपाध्यक्ष, हिरामणी कुरें राजस्व प्रमुख श्यामलाल साह विद्युत प्रमुख, विनोद पाण्डे, प्रसार-प्रचार प्रमुख खगेश्वर प्रसाद गबेल सहकारिता विभाग, योगेन्द्र गबेल, शिवचरण यादव तहसील अध्यक्ष, जगमोहन राठौर, मुकेश राठौर, कमल प्रसाद राठौर, जीवन लाल राठौर, मनबोध राठौर फागु लाल चन्दा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
रिपोर्टर - परसन राठौर
No Previous Comments found.