आपरेशन सिंदूर के तहत सक्ती में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

सक्ती : सांसद, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , जिला पंचायत सीईओ सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल, ऑपरेशन सिंदूर" के तहत सक्ती जिले में सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों, भारत की जीत को समर्पित सभी को धन्यवाद देने तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत जनपद कार्यालय सक्ती से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से कचहरी चौंक होते हुए जनपद कार्यालय सक्ती में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से देशभक्ति से सराबोर हो गया। यह तिरंगा यात्रा सक्ती जिले में एक नई उमंग, उत्साह और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनकर उभरी। यह तिरंगा यात्रा ना केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि आम नागरिकों के देशप्रेम और एकता की मिसाल भी साबित हुई। सक्ती जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भी तिरंगा यात्रा देखने को मिला। इस एतिहासिक तिरंगा यात्रा में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र सांसद कमलेश जांगड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, जिला सदस्य आयुष शर्मा, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, सक्ती एसडीएम अरुण कुमार सोम, डभरा तहसीलदार रविशंकर राठौर, बाराद्वार तहसीलदार विद्या भूषण साव, सक्ती जनपद पंचायत सीईओ प्रीति पवार, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण , स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, आम नागरिक, एनएसएस, बच्चे आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर - परसन राठौर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.