कनौजिया राठौर नवचेतना महिला मंडल द्वारा हरियाली सावन महोत्सव मनाया गया

कोरबा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष कनौजिया राठौर नव चेतना महिला मंडल ने शुगर क्राउन(स्पार्किल कैफे) में पूरे उत्साह सनातन परंपराओं के साथ हरियाली सावन महोत्सव का आयोजन किया गया महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्साह वर्धन व मनोरंजन माहौल निर्मित किया गया महिलाओं को अपने अभिव्यक्ति को व्यक्त करने को मंच प्रदान किया गया। इस अवसर पर लीना राठौर को सावन क्वीन वह प्रेमलता राठौर को सावन सुंदरी से सम्मानित किया गया,

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या राठौर एवं अर्चना राठौर रंजीत राठौर कनक लता राठौर सुनीता राठौर और खेल प्रभारी अंजलि राठौर का विशेष योगदान रहा वह बहुत खूबसूरती से कार्यक्रम को सफल बनाया मंच के संचालक व आभार पुष्पा राठौर व पुष्प लता राठौर ने किया।
इस कार्यक्रम में समिति के सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अनीता(4) रेखा गीतिका उत्तर पायल ललितगायत मीणा नीलम अमृता सुनीता विनीता अनामिका पदमा गायत्री मधु लता सम्मिलित हुए।

रिपोर्टर : पर्सन कुमार

 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.