निक्षय मित्र बने अधिकारी, 45 टीबी मरीजों को वितरित की गई फूड बास्केट

सक्ती : टीबी उन्मूलन अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर असोंदा ज़िला सक्ति में आज एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 45 टीबी मरीजों को पोषण आहार (फूड बास्केट) प्रदान की गई एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र असोंदा का निरीक्षण किया गया।  साथ ही नावापाराखुर्द मे मेगा केम्प का हुआ आयोजन जिसमें बच्चों एवं व्यस्को ने भारी मात्रा मे पहुंचकर केम्प का लाभ उठाया, जिसमें जिला सक्ति के विशेषज्ञ डॉ समीर अग्रवाल, डॉ बादल एक्का, डॉ राजेश बंजारे, डॉ प्रिया एक्का, नेत्र जाँच, लैब की जाँच की गईं। इस अवसर पर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला टीम एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने निक्षय मित्र बनकर 45 टीबी मरीजों को पोषण आहार सामाग्री वितरित की। यह पहल टीबी रोगियों को पोषण सपोर्ट देने और उन्हें शीघ्र स्वस्थ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पू अग्रवाल, डीपीएम कीर्ति बाड़ा, जिला नोडल डॉ संत राम आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : परसन राठौर

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.