भारतीय किसान संघ ने किसानों के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील दार को सौपा ज्ञापन

 सक्ती : भारतीय किसान संघ ने छत्तीसगढ़ प्रमुख माधो सिंह ठाकुर के आह्वान पर किसानों के समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी तहसील मे मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा उसी के तत्वाधान में सक्ती में भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग 

1. खाद की कालाबाजारी बंद हो एवं सहकारी समितियों में भंडारण सुनिश्चित करना।
2. बिजली कटौती पूर्णतः बंद हो तथा घरेलू बिजली पर पुनः हाफ बिजली बिल योजना लागू की जाए।
3. प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाया जाए तथा नहरों का पानी अंतिम गांव तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्था की जाये।
4. पिछले सरकार न्याय योजना की बकाया चौथी किश्त की राशि दीपावली से पूर्व भुगतान कि जाए।
5. धान की राशि प्रति क्विन्टल ₹3100 में केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में की गयी ₹186 की बढोत्तरी को जो  बड़कर ₹3286 का भुगतान किया जाए, धान खरीदी 1 नवम्बर से प्रारंभ की जाए।
6.  लहान, तिलहन की खेती पर प्रति एकड़ ₹20 हजार अनुदान दिया जाए तथा रबी में लहन, तिलहन, मक्का एवं सूरजमुखी की खरदी की जाए।
7. कृषक उन्नति योजना में गन्ना फसल को भी जोड़ा जाए।
8. जैविक खेती में जो अनुदान भारत सरकार देती है उसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दिया जाए।
9. धान खरीदी में किसानों से प्रति बोरी 40.700 किलोग्राम धान से अधिक तौल नहीं लिया जाए एवं सरकारी कि ज्ञापनों में सभी समितियों में यह बैनर द्वारा अनिवार्यरूप से प्रदर्शित किया।
 ज्ञापन देने वालों में   योगेंद्र गबेल तहसील अध्यक्ष सक्ति, श्रीमती निलेश्वरी राठौर जिला महिला प्रमुख, विनोद पांडेय जिला प्रचार प्रमुख, जगमोहन राठौर मंत्री, हीरा लाल कुरे जिला राजस्व प्रमुख, जगदीश साहू युवा प्रमुख, शिवचरण साहू सहकारिता प्रमुख, सुरेन्द्र राठौर प्रचार पमुख, श्रीमती मालती सोनी तहसील महिला प्रमुख, सुरेश गबेल ग्राम समिति, पिंटू गोड़ ग्राम समिति, अशोक जायसवाल, जीवन राठौर, पुष्पेंद्र बहादुर, महेश राज, प्रेमचंद मैत्री सदस्य सहित कई किसान शामिल हुए।

रिपोर्टर : परसन राठौर

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.