ग्राम पंचायत बासिन के अंतर्गत ग्राम खैरा में नया जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने के लिए की मांग

सक्ती : सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने केदार गुप्ता जी से कहा की किसानों को धान बिक्री की राशि प्राप्त करने के लिए दुर लगभग 18 से 20 किमी दुर सक्ती जना पड़ता है जिससे अनेक प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सक्ती बैंक में भारी भीड़ होने के करण रात भी हो जाति है और लोगों को राशि प्राप्त करने में तकलीफ हो जाति है। ग्राम खैरा में बैंक खुल जाने से किसानों को बहुत ही राहत मिल सकती है।ग्राम खैरा ही उपयुक्त है जो सभी दिशाओं से मध्य पड़ रहा है इनके अधीनस्थ ग्राम समिति की सूची 1-किरारी, 2- नगरदा, 3-सकरेली, 4- जर्वे, 5- बरपाली, 6- पतेरापाली, 7- असोंदा, 8- देवरमाल एवं 9- खैरा इन सभी समिति के लगभग 15,000 किसानों को राहत मिल सकती है।
रिपोर्टर : परसन राठौर
No Previous Comments found.