अस्पताल का दर्जा दिलाने निरंतर प्रयासरत श्रीमती विद्या सिदार मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक रख चुकी हैं मांग

सक्ती : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश मंत्री एवं जिला पंचायत सक्ती की सदस्य श्रीमती विद्या सिदार लगातार सक्ती की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
पूर्व में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के शक्ति प्रवास के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग रखी थी। इसके साथ ही रायपुर बगला में स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर भी यह मांग दोहराई थी।
इसी क्रम में श्रीमती सिदार ने अब स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर पुनः आग्रह किया है कि सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जिला अस्पताल का दर्जा दिया जाए। उन्होंने पत्र में कहा कि जिले का गठन हुए तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अस्पताल अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में ही संचालित है, जिससे जिले की जनता को जिला अस्पताल जैसी सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिविल सर्जन डॉ. संतोष पटेल की पदस्थापना हो चुकी है और अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है। ऐसे में आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति और डी.डी.ओ. अधिकार प्रदान कर इसे जिला अस्पताल घोषित किया जाना चाहिए।
श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि यह कदम जनहित में मील का पत्थर साबित होगा और सक्ती जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम देगा।
रिपोर्टर : परसन राठौर
No Previous Comments found.