छात्रों की प्रतिभा का रंगों भरा उत्सव—गुंजन में स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न

सक्ती- गुंजन एजुकेशन सेंटर में 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का शनिवार को सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

     समापन समारोह के अवसर पर शक्ति क्षेत्र के प्रख्यात चित्रकार श्री राजकुमार यादव हरदा, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्षा  श्रीमती मीनल अग्रवाल तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला समिति की सचिव श्रीमती शिल्पा कथुरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के कला की सरहना कर उनके मनोबल को बढ़ाया।

    कार्यक्रम के पहले दिन नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए सिंपल रेस, बिस्किट रेस, जलेबी रेस, चॉकलेट रेस, स्पून रेस और जिक-जैक रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। दूसरे दिन कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चेयर रेस, सैक रेस, नीडल-थ्रेड रेस तथा थ्री-लेग रेस जैसी प्रतिद्वंदितापूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिससे मैदान में ऊर्जा और रोमांच का माहौल बना रहा।
तीसरे और अंतिम दिन शतरंज, रंगोली, मेहंदी, सलाद सजावट तथा फायरलेस कुकिंग जैसी रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और नवाचारपूर्ण सोच का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

    ब्कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर श्री नितिन सोनी ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने बच्चों को खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के तुलेश चंद्र, गोबिंद दाश, भूमेश यादव, देविका पटेल, श्रीमती सारिका सोनी, कु. पुष्पा यादव, पूनम यादव, आँचल यादव, काजल महंत, आँचल पटेल, नीतू यादव, ज्योति देवगाँगन, चारूलता बरेठ, अंचल साहू युक्ता जायसवाल, पियूष यादव, सोनिया सोनवानी, छोटे लाल राठौर  आदि  सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

संवाददाता - परसन राठौर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.